लॉकडाउन / घर में खाली समय में बेकर बनीं कंगना रनोट, परिवार के लिए बेक किए कपकेक

कंगना रनोट लॉकडाउन पीरियड को अपनी फैमिली के साथ मनाली में एन्जॉय कर रही हैं।खाली समय को कंगना कभी वर्कआउट करके तो कभी घर के कामों को करके बिता रही हैं।


कंगना की टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वह कपकेक्स बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना एक तस्वीर में चेक की शर्ट पहनकर केक की प्रिपरेशन करती दिख रही हैं। वह बिन मेक-अप नजर आ रही हैं और जोर से हंसती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा, 'आवश्यकता अविष्कार की जननी है। बेकर कंगना किचन में वाइट बटर और चीज़ फ्रॉस्टिंग के साथ कपकेक बनाते हुए'।


फैन्स ने की तारीफ: इन तस्वीरों को देखकर कंगना के फैन्स खुश हो गए। उन्होंने कंगना की सिम्प्लिसिटी की तारीफ करते हुए लिखा,'आपकी सादगी का स्तर अनंत है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही यमी और टेस्टी लग रहा है, आपकी हंसी सबसे आकर्षक है कंगना, आप हमारी फेवरेट हैं, कृपया अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें'।

Popular posts
संकट के मददगार / सलमान खान ने फिल्म उद्योग के 25,000 श्रमिकों की मदद की, सभी के अकाउंट में ट्रांसफर किए 6000 रु.
यस बैंक / राणा की बेटियों पर डीएचएफएल से 600 करोड़ रुपए लेने का आरोप, डीएचएफएल का 3,700 करोड़ रुपए का लोन एनपीए
मध्यप्रदेश / उमंग हेल्पलाइन पर चार दिन में 1958 कॉल आए, पांच किशोरों में मिले सुसाइडल टेेंडेंसी के लक्षण
शेयर बाजार के 3 सबसे खराब आंकड़े / सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 1941 अंक लुढ़का, 2 महीने में 5672 अंक नीचे गिरा; निफ्टी भी 538 अंक नीचे
सोशल मीडिया / ट्रोलर ने पूछा-'ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े', अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब