कंगना रनोट लॉकडाउन पीरियड को अपनी फैमिली के साथ मनाली में एन्जॉय कर रही हैं।खाली समय को कंगना कभी वर्कआउट करके तो कभी घर के कामों को करके बिता रही हैं।
कंगना की टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें वह कपकेक्स बनाती नजर आ रही हैं। इस दौरान कंगना एक तस्वीर में चेक की शर्ट पहनकर केक की प्रिपरेशन करती दिख रही हैं। वह बिन मेक-अप नजर आ रही हैं और जोर से हंसती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा, 'आवश्यकता अविष्कार की जननी है। बेकर कंगना किचन में वाइट बटर और चीज़ फ्रॉस्टिंग के साथ कपकेक बनाते हुए'।
फैन्स ने की तारीफ: इन तस्वीरों को देखकर कंगना के फैन्स खुश हो गए। उन्होंने कंगना की सिम्प्लिसिटी की तारीफ करते हुए लिखा,'आपकी सादगी का स्तर अनंत है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही यमी और टेस्टी लग रहा है, आपकी हंसी सबसे आकर्षक है कंगना, आप हमारी फेवरेट हैं, कृपया अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें'।