सोशल मीडिया / ट्रोलर ने पूछा-'ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े', अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब

अमिताभ बच्चन ने सोमवार को देशवासियों को बैसाखी पर्व की बधाई दी। इसके लिए उन्होंने अपनी फिल्म 'सुहाग' के एक गाने 'तेरी रब ने बना दी जोड़ी' की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की। जिसमें वे भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। बिग बी की इस पोस्ट पर एक ट्रोलर बाज नहीं आया और उसने बिग बी की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक भद्दा कमेंट किया।


बिग बी ने की बोलती बंद: ट्रोलर अक्षय शर्मा ने बिग बी से इंस्टाग्राम पर पूछा-ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े। आमतौर पर ट्रोलर्स को जवाब न देने वाले बिग बी ने भी इस ट्रोलर का कमेंट पढ़ कर उसे करारा रिप्लाई करना जरुरी समझा। उन्होंने लिखा-'वो वहां है, जहां आप कभी नहीं पहुंच पाएंगे, बाप रे बाप!'  यह जवाब सुनकर अक्षय शर्मा नाम के इस ट्रोलर के कान खड़े हो गए और उसने बिग बी को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आप तो बुरा मान गए सर, इतना भी कोई नाराज होता है क्या चाहने वालों से।'

फैन्स ने की तारीफ: बिग बी के इस जोरदार रिप्लाई को पढ़कर उनके फैन्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थके। ट्रोलर को सबक सिखाने पर फैन्स ने लिखा, 'जम के धोया सर'। एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप सोशल मीडिया पर ऐसे गधों को इग्नोर कीजिए सर जैसे बाकी स्टार्स करते हैं, यह आपका रिप्लाई डिजर्व नहीं करते'।



Popular posts
संकट के मददगार / सलमान खान ने फिल्म उद्योग के 25,000 श्रमिकों की मदद की, सभी के अकाउंट में ट्रांसफर किए 6000 रु.
यस बैंक / राणा की बेटियों पर डीएचएफएल से 600 करोड़ रुपए लेने का आरोप, डीएचएफएल का 3,700 करोड़ रुपए का लोन एनपीए
मध्यप्रदेश / उमंग हेल्पलाइन पर चार दिन में 1958 कॉल आए, पांच किशोरों में मिले सुसाइडल टेेंडेंसी के लक्षण
शेयर बाजार के 3 सबसे खराब आंकड़े / सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 1941 अंक लुढ़का, 2 महीने में 5672 अंक नीचे गिरा; निफ्टी भी 538 अंक नीचे